भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में फिरोज शाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने के किस्से को याद किया है. कुंबले इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
कुंबले ने कहा, "मेरे लिए यह ऐसा है कि कल ही हुआ हो. यह मेरे लिए काफी खास है. यह वो सीरीज है जो भारत और पाकिस्तान लंबे समय बाद खेल रही थीं. यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज थी. पहला चेन्नई में खेला गया था जिसे हम 12 रनों से हार गए थे. कोटला में जाते समय हमें पता था कि हमें जीतना होगा."
कुंबले ने मैच के चौथे दिन की स्थिति को बयां किया जब उन्होंने इतिहास रचा था. उन्होंने कहा,
श्रीनाथ ने दिया था साथ
कुंबले ने बताया कि कैसे उनके साथी तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने आश्वस्त किया था कि वह नौ विकेट के साथ मैच खत्म न करें और इसलिए वो विकेट के बाहर गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने कहा,
पूर्व कप्तान ने कहा,
भारतीय टीम के पूर्व कोच ने कहा,
कुबंले ने हाल ही में खुलासा किया था कि बतौर टीम इंडिया के कोच उनके कार्यकाल का अंत अच्छा हो सकता है. अनिल कुंबले को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ विवाद के चलते कोच के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
ENG Vs WI 3rd Test: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, दोनों टीमों में हुए बदलाव