Kummerfeld T10 League 2020:  क्रिकेट की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. यूरोपियन क्रिकेट सीरीज ECS T10 Kummerfeld League की शुरुआत आज यानी सोमवार 29 जून से होने जा रही है. इस सीरीज में जर्मनी की 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इन 6 टीमों के बीच पांच दिन के अंदर 20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज में हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम KSV, PSV, SG, MTV, VFB और SC Europa हैं.


आपको बता दें कि ये सभी क्रिकेट मैच FanCode ऐप पर लाइव स्ट्रीम किए जा सकते हैं. इंडियन क्रिकेट फैंस ने मैचों को टीवी पर लाइव नहीं देख सकते हैं.


फुल शेड्यूल


29 जून


12.30 बजे: KSV Vs PSV


3.00 बजे: MTV Vs SG


5.30 बजे: PSV Vs SG


8.00 बजे: MTV Vs PSV


30 जून


12.30 बजे: VFB Vs KSV


3.00 बजे: PSV Vs SC Europa


5.30 बजे: VFB Vs SC Europa


8.00 बजे: PSV Vs VFB


1 जुलाई


12.30 बजे: SC Europe Vs KSV


3.00 बजे: VFB Vs MTV


5.30 बजे: MTV Vs SC Europa


8.00 बजे: KSV Vs MTV


2 जुलाई


12.30 बजे: SG Vs SC Europa


3.00 बजे: KSV Vs SG


5.30 बजे: SG Vs VFB


8.00 बजे: TBC Vs TBC


3 जुलाई


12.30 बजे: TBD Vs TBD


3.00 बजे: TBD Vs TBD


5.30 बजे: TBD Vs TBD


8.00 बजे: TBD Vs TBD


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी मुकाबले 10-10 ओवर के फॉर्मेट में ही खेले जाएंगे. खास बात है कि इस लीग में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से गए हुए लोग भी खेलते हुए दिखाई देंगे.


आज ही के दिन 13 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, यह कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे