Kusal Mendis: पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक जड़ने वाले कुसल मेंडिस हॉस्पिटल में एडमिट, जानिए वजह
PAK vs SL: कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों पर 122 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 6 छक्के जड़े. लेकिन इस ताबड़तोड़ शतकीय पारी के बाद कुसल मेंडिस को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है.
![Kusal Mendis: पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक जड़ने वाले कुसल मेंडिस हॉस्पिटल में एडमिट, जानिए वजह Kusal Mendis hospitalized after thunderous knock in PAK vs SL World Cup 2023 Latest Sports News Kusal Mendis: पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक जड़ने वाले कुसल मेंडिस हॉस्पिटल में एडमिट, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/aa1bfeadabc5f4cbc7d7117494b2bc741696950689713428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kusal Mendis Hospitalized: पाकिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस ने शानदार शतकीय पारी खेली. कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों पर 122 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 6 छक्के जड़े. लेकिन इस ताबड़तोड़ शतकीय पारी के बाद कुसल मेंडिस को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है. इस कारण वह मैदान पर नहीं हैं. दरअसल, कुसल मेंडिस को क्रैंप के बाद हस्पिटल जाना पड़ा. कुसल मेंडिस की गैरमौजूदगी में दुशन हेमंथा फील्ड पर हैं. जबकि सदीरा समरविक्रमा विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बयान में क्या कहा?
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाले कुसल मेंडिस को क्रैंप के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया है. वहीं, कुसल मेंडिस की जगह दुशन हेमंथा फील्ड पर हैं.
🚨 Team Updates:
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 10, 2023
Kusal Mendis was taken to the hospital after the player suffered cramps upon returning from the field after his brilliant knock of 122 runs from 77 balls in the ongoing game vs. Pakistan.
Dushan Hemantha is on the field for Mendis, while Sadeera Samarawickrama… pic.twitter.com/yku4iLeJKe
कुसल मेंडिस ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक जड़ा.
पाकिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस ने महज 65 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया. इस तरह कुसल मेंडिस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था. कुमार संगाकारा ने वर्ल्ड कप 2015 में 70 गेंदों पर शतक जड़ा था, लेकिन अब कुसल मेंडिस ने अपने पूर्व कप्तान को पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस के अलावा सदीरा समरविक्रमा ने शतक का आंकड़ा पार किया. दोनों खिलाड़ियों के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान के सामने जीतने के लिए 345 रनों का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)