डाम्बुला: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच डाम्बुला में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश के कारण मैच को बिना किसी परिणाम के समाप्त घोषित करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के स्टार बल्लेबाज कुसाल मेंडिस के अपने करियर के पहले शतक जड़ा.
मेंडिस ने 107 गेंदों पर 102 रन बनाये जबकि कप्तान उपुल थरंगा ने 65 रन की पारी खेली. श्रीलंका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरने के बाद इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 111 रन जोड़े. इससे श्रीलंका ने 49.5 ओवर में 311 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
बांग्लादेशी गेंदबाज ने तास्किन अहमद ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रर्दशन कर शानदार की हैट्रिक अपने नाम किया लेकिन आखिर में मैच पर बारिश हावी हो गयी जिसके कारण कोई परिणाम नहीं निकल पाया.
तस्किन अहमद ने आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट लिये और इस तरह से बांग्लादेश की तरफ से वनडे में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने. उन्होंने 47 रन देकर चार विकेट लिये. श्रीलंका की पारी समाप्त होने के बाद बारिश आ गयी और बांग्लादेश अपनी पारी शुरू नहीं कर पाया. बारिश नहीं थमने के कारण अंपायरों का आखिर में मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त घोषित करना पड़ा. बांग्लादेश अभी सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. उसने पहला मैच 90 रन से जीता था. तीसरा और अंतिम मैच शनिवार को एसएससी कोलंबो में खेला जाएगा.