ICC Test Batting Rankings: कुसल परेरा की लंबी छलांग, पहले स्थान पर बरकरार विराट कोहली
दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में करारी शिकस्त देने वाली पारी की मदद से कुसल परेरा ने 58 स्थानों की बड़ी छलांग लगा दी है.
आईसीसी की जारी ताज़ा टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में जहां भारतीय बल्लेबाज़ अपने स्थान पर काबिज़ हैं वहीं श्रीलंकाई टीम के स्टार कुशल परेरा ने बड़ा कमाल कर दिया है. बीते दिन ही दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में करारी शिकस्त देने वाली पारी की मदद से कुशल ने 58 स्थानों की बड़ी छलांग लगा दी है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान और उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है.
कोहली 922 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर है. उनके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (897 अंक) और चेतेश्वर पुजारा (881 अंक) का नंबर आता है. कोहली और पुजारा को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है.
श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में जीत के नायक रहे परेरा 51 और नाबाद 153 रन की पारियों के दम पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 40वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं. परेरा ने विश्व फर्नांडो (नाबाद छह) के साथ आखिरी विकेट के लिये 78 रन की अटूट साझेदारी करके 83 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा.
बल्लेबाज़ों की रैंकिंग लिस्ट में लगभग एक साल से बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ अब भी चौथे स्थान पर बरकरार हैं. जबकि न्यूज़ीलैंड के हैनरी निक्लस पांचवे, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट छठे स्थान पर हैं.
वहीं स्टीव स्मिथ के हमवतन डेविड वॉर्नर भी बैन के बावजूद सातवें स्थान पर मौजूद हैं. दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक आठवें, वहीं दक्षिण अफ्रीकी एडन मार्कराम नौवें. जबकि श्रीलंकाई दिमुथ करुणारत्ने 10वें स्थान पर मौजूद हैं.