सौजन्य: IPL(BCCI)


मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजों और फील्डिंग पर फोड़ा हार का ठीकरा. किंग्स इलेवन ने हाशिम अमला के 104 रन की बदौलत तीन विकेट पर 189 रन बनाये लेकिन लायन्स ने स्मिथ के 74 रन की मदद से चार विकेट पर 192 रन बनाकर जीत दर्ज की. 



मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हमने 189 रन बनाये थे और यह पर्याप्त स्कोर था. गेंदबाजों और फील्डरों ने हमें हार दिलायी. हमने तीन महत्वपूर्ण कैच छोड़े. दुर्भाग्य की बात यह है कि अब हमें हाशिम और डेविड मिलर की भी सेवाएं नहीं मिलेंगी. हमें अपने रिजर्व खिलाड़ियों पर गौर करके फिर से एकजुट होना होगा.’’ 



लायन्स के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि स्मिथ और इशान किशन से अच्छी शुरूआत मिलने से टीम का काम आसान हुआ. 



रैना ने कहा, ‘‘स्मिथ और इशान ने अच्छी शुरूआत दी और बाद में मैंने और दिनेश कार्तिक ने अच्छी साझेदारी निभायी. संदीप शर्मा और मोहित ने बीच में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मैंने और कार्तिक ने अच्छी तरह से स्ट्राइक रोटेट की.’’ 



उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके सामने 190 रन का लक्ष्य हो तो आपको अच्छी शुरूआत की जरूरत पड़ती है और पिछले दो मैचों में हमने ऐसा किया. हमारी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं फिर भी युवा खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा सत्र रहा.’’ स्मिथ को मैन आफ द मैच चुना गया लेकिन वह इस सत्र में अपने ओवरआल प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं दिखे.



इस कैरेबियाई आलराउंडर ने कहा, ‘‘पिछले मैचों में अपने प्रदर्शन से मैं अब भी निराश हूं. मेरा नैसर्गिक खेल इस तरह का है जैसा आज मैंने दिखाया. अधिक से अधिक क्रीज पर टिके रहना और स्कोर बोर्ड चलायमान रखना. हम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं इसलिए हमें अब भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने और अन्य टीमों को नुकसान पहुंचाने पर ध्यान देने की जरूरत है.’’