नई दिल्ली: युवराज सिंह, क्रिस गेल और अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर को 4 करोड़ की मोटी रकम में खरीदकर इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने सबकौ हैरान कर दिया है. इस टीम ने नीलामी में मोटी और कम कीमत लगाकर कई चौंकाने वाले फैसले लिए. साथ ही इन्होंने इस आईपीएल के लिए कुल 21 खिलाड़ियों पर दांव लगाया है.
किंग्स इलेवन की इस सीज़न बोली को देखकर लगता है कि इस बार पंजाब की टीम एक नए रूप के साथ मैदान पर उतरने के इरादे में है. इतना ही नहीं किंग्स की टीम इस बार एक नए नाम के साथ ही आईपीएल खेलने आ सकती है.
पिछले कई सीज़न में खराब प्रदर्शन के बाद इस बार टीम नए नाम पर दांव लगाती नज़र आ सकती है. खबरों के मुताबिक प्रीति ज़िंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस बार अपने नाम में बदलाव के बारे में विचार कर रही है. साथ ही उन्होंने बीसीसीआई को अपने नाम में बदलाव करने के लिए गुज़ारिश भी की है. उन्होंने बोर्ड को यूएस के कई खेलों का उदाहरण देते हुए उनकी नीतियों का उदाहरण दिया है. जिसमें टीमें एक नई शुरुआत के साथ नाम भी बदल सकती है.
खबरों के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने भी ये बात बताई है कि पंजाब की टीम ने आईपीएल के लिए अपने नाम में बदलाव के लिए आग्रह किया है.
अगर ऐसा होता है तो फिर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के इतिहास में अपना नाम बदलने वाली पहली टीम बन जाएगी. हालांकि पिछले सीज़न में राइज़िंग पुणे सुपरजाएंटस की टीम ने अपना नाम बदलकर राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट कर लिया था. लेकिन उन्होंने अपने नाम में से केवल अंग्रेजी का 's' हटाया था. जबकि पंजाब की टीम पूरे नाम को बदलने का विचार कर रही है.