इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 में आज चेन्नई सुपर किंग्स ने फॉफ डु प्लेसिस (96) और सुरेश रैना (53) के अर्धशतकों की बदौलत आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 171 रनों का लक्ष्य दिया है. एक वक्त पर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही चेन्नई की टीम को पंजाब के सैम करन और मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर 170 पर ही रोक दिया.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए शेन वाटसन (7) और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 30 रन जोड़े. वॉटसन को सैम करन ने बोल्ड किया.

वॉटसन के आउट होने के बाद डु प्लेसिस ने रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. रैना अपना अर्धशतक बनाने के बाद करन का दूसरा शिकार बने. रैना ने 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें पांच चौके और दो छक्के लगाए.

करन ने इसके बाद शानदार यॉर्कर से डु प्लेसिस को भी बोल्ड कर उन्हें शतक बनाने से वंचित कर दिया. डु प्लेसिस ने 55 गेंदों की पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12 गेंदों पर 10 और ड्वेन ब्रावो एक रन बनाकर नाबाद लौटे. अंबाती रायडू ने एक रन बनाए जबकि केदार जाधव खाता खोले बिना आउट हुए.

मेजबान पंजाब की ओर से करन ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो सफलता हासिल की. शमी के इस सीजन में 19 विकेट हो गए हैं और वह इस सीजन में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.