पिछले मुकाबले में दिल्ली ने चार बड़े बदलाव किए थे जबकि इस बार उसने सिर्फ एक ही बदलाव किया है. जबकि पंजाब ने पिछले मुकाबले में महज़ एक ही बदलाव किया था, जबकि इस मैच में अश्विन ने बड़ा फैसला लेते हुए दो अहम बदलाव कर दिए हैं. उन्होंने क्रिस गेल और एंड्रयू टाई को बाहर रखा है और मुजीब-उर-रहमान और सैम करन को टीम में शामिल किया है.
दोनों ही टीमें इस सीज़न में अब तक तीन मैच खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों को दो बार जीत मिली है, जबकि एक मैच में हार का मुह देखना पड़ा है. अंक तालिका की बात करें तो पंजाब पांचवें नंबर पर तो दिल्ली चौथे नंबर पर काबिज़ है. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. दोनों ही टीमें चाहेंगी कि प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लिए अभी से ही जीत के सिलसिले को बरकरार रखा जाए. ऐसे में दोनों के बीच जीत की ये जद्दोजेहद काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, संदीप लमिछाने, कगीसो रबाडा, हर्षल पटेल, आवेश खान.
किंग्स एलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज़ खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, हार्डस विलजोए, रविचन्द्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब-उर-रहमान, सैम करन.