इंदौर: क्रिस गेल (50) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 25वें अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 175 रनों का लक्ष्य रखा है. गेल ने 40 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्के और चार चौके लगाए. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.


ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल औ गेल ने पंजाब को अच्छी शुरुआत मिली. गेल और लोकेश राहुल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवरों में 54 रन जोड़े. पंजाब को पहला झटका स्पिन गेंदबाज मयंक मारकंडे ने दी. मयंक ने राहुल के रुप में मुंबई को पहली सफलता दिलाई. राहुल ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाए.


तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज सिंह ने 14 गेंदों में 14 रन बनाए. वह 96 रनों के कुल स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं करुण नायर ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल 13 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह का शिकार बने. मयंक अग्रवाल का बल्ला सिर्फ 11 रन ही पंजाब के खाते में डाल सका.


अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेलकर टीम को 174 के कुल स्कोर तक पहुंचाया.


मुंबई के लिए मैक्लेघन, बुमराह, हार्दिक, मयंक, कटिंग ने एक-एक विकेट लिया.