इंदौर: आईपीएल 2018 के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लबाजी करने उतरेगी. दोनों टीम सीजन-11 में पहली बार एक- दूसरे से भिड़ रही है.


मोहाली के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने दूसरे होमग्राउंड इंदोर में पहला मैच खेल रही है.


किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है. अबतक खेले गए सात मैचों में पंजाब ने पांच में जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं मुंबई की टीम चाहेगी की पंजाब को हराकर सीजन-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखे.


आईपीएल 2018 में मुंबई की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. मुंबई की टीम अबतक खेले गए 8 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है.


इस सीजन में मुंबई की बल्लेबाजी नहीं चली है. कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी एक-दो मैचों में ही चला है. उनकी टीम में केवल ओपनर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ही लगातार रन बना रहे हैं. मुंबई के तूफानी बल्लेबाज केरन पोलार्ड का बल्ला भी खामोश ही रहा है.


हार्दिक और क्रुणाल पांड्या भाइयों ने बल्ले से पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. इन दोनों पर टीम के निचले क्रम को संभालने की जिम्मेदारी है. गेंदबाजी में मुंबई एक बार फिर मयंक मारकंडे पर निर्भर रहेगा. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेघन और मुस्तफिजुर रहमान पर बड़ी जिम्मेदारी है.


वहीं पंजाब की टीम तीनों विभागों में संतुलित प्रदर्शन कर रही है. क्रिस गेल और लोकेश राहुल की ओपनिंग जोड़ी पंजाब की सफलता का मुख्य कारण रही है. इन दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दी है और इस मैच में इन दोनों से यही उम्मीद है.


टीम के मध्यक्रम को करूण नायर ने अच्छे से संभाला है और कई उपयोगी पारियां खेली हैं. लेकिन, पंजाब के लिए युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल और एरॉन फिंच का बल्ला शांत रहा


बदलाव- किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मुंबई के खिलाफ तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. टीम में युवराज सिंह, मार्कस स्टॉयनिस और अक्षर पटेल की वपसी हुई है. वहीं मुंबई की टीम ने भी एक बदलाव किया है. टीम में इवन लूईस की वापसी हुई है जबकि कॉयरन पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है.


टीम:


किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, क्रिस गेल, युवराज सिंह, आर अश्विन, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाई, अक्षर पटेल, अंकित राजपूत


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इवन लूईस, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, बेन कटिंग, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, जसप्रित बुमराह, कायरन पोलार्ड, मिचेल मैक्लेघन.