एक्सप्लोरर
Advertisement
डिविलियर्स ने दिलाई RCB को सीज़न की पहली जीत, बोले- आत्मविश्वास पाने के लिए बेहतरीन पारी की दरकार थी
KXIP vs RCB: एबी डिविलियर्स ने मेजबान टीम के खिलाफ 38 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए. इस सीजन बैंगलोर की यह पहली जीत है.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में दमदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेटों की बड़ी जीत दिलाने वाले दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए केवल एक बेहतरीन पारी की दरकार थी.
डिविलियर्स ने मेजबान टीम के खिलाफ 38 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए. इस सीजन बैंगलोर की यह पहली जीत है.
मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, "मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था इसलिए बहुत खुश हूं. सही दिशा में यह एक बहुत छोटा सा कदम है, लेकिन बड़ा भी है. खेल को लेकर मेरे मन बहुत सम्मान है इसलिए मैं कभी भी निराश हुआ तो खुद पर कभी अतिरिक्त दबाव नहीं बनाया. आत्मविश्वास को वापस लाने के लिए केवल एक बेहतरीन पारी चाहिए थी और उम्मीद है कि मैं इसे बकरार रखूंगा."
यहां देखें, डिविलियर्स की पारी की झलकियां...
उन्होंने कहा कि वह मैदान पर तेज रहना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. लगातार 10-11 महीने लय बनाए रखना कठिन होता है.
डिविलियर्स ने कहा, "मैं विश्वभर में क्रिकेट के दूसरे फार्मेट में तेज रहना चाहता था, इसलिए मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. मेरे करियर में 15 साल बाद मैं लगातार 10-11 महीने खेलकर मैदान पर तरोताजा नहीं रह सकता. मुझे स्थानीय और विश्वविद्यालय के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला और इससे भी मेरा आत्मविश्वास बढ़ा."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बिजनेस
Blog
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion