डिविलियर्स ने मेजबान टीम के खिलाफ 38 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए. इस सीजन बैंगलोर की यह पहली जीत है.
मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, "मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था इसलिए बहुत खुश हूं. सही दिशा में यह एक बहुत छोटा सा कदम है, लेकिन बड़ा भी है. खेल को लेकर मेरे मन बहुत सम्मान है इसलिए मैं कभी भी निराश हुआ तो खुद पर कभी अतिरिक्त दबाव नहीं बनाया. आत्मविश्वास को वापस लाने के लिए केवल एक बेहतरीन पारी चाहिए थी और उम्मीद है कि मैं इसे बकरार रखूंगा."
यहां देखें, डिविलियर्स की पारी की झलकियां...
उन्होंने कहा कि वह मैदान पर तेज रहना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. लगातार 10-11 महीने लय बनाए रखना कठिन होता है.
डिविलियर्स ने कहा, "मैं विश्वभर में क्रिकेट के दूसरे फार्मेट में तेज रहना चाहता था, इसलिए मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. मेरे करियर में 15 साल बाद मैं लगातार 10-11 महीने खेलकर मैदान पर तरोताजा नहीं रह सकता. मुझे स्थानीय और विश्वविद्यालय के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला और इससे भी मेरा आत्मविश्वास बढ़ा."