KXIP vs RR: किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी
आईपीएल 2018 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
इंदौर: आईपीएल 2018 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मुकबाले में एक बदलाव के साथ मैदान पर उरत रही है. पंजाब की टीम ने युवराज सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. युवराज की जगह टीम में मनोज तिवारी को शामिल किया गया है.
वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी एक भी बदलाव किया है. राजस्थान की टीम ने धवल कुलकर्णी की जगह अनुरीत सिंह को जगह मिली है. अनुरीत सिंह आईपीएल अपना डेब्यू करेंगे.
किंग्स इलेवन की टीम अबतक खेले गए 8 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. पंजाब की टीम राजस्थान को हराकर टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी.
वहीं राजस्थान की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है. अबतक खेले गए 8 मैचों में से सिर्फ तीन में जीत दर्ज कर पाई है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर कायम है.
टीम:
किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, क्रिस गेल, मनोज तिवारी, आर अश्विन, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाई, अक्षर पटेल, मार्कस स्टॉयनिश, अंकित राजपूत.
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, जोफरा आर्चर, डी'आरसी शॉर्ट , जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह और श्रेयस गोपाल.