एक्सप्लोरर
Advertisement
KXIP vs SRH: अश्विन से ‘मांकड़’ रन आउट होने से बचने के लिए डेविड वॉर्नर ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो
KXIP vs SRH: अश्विन के ‘मांकड़’ रन आउट करने का खौफ वॉर्नर के चेहरे पर नज़र आ रहा था. अश्विन की गेंदबाज़ी के वक्त वॉर्नर नॉन स्ट्राइक पर बल्लेबाज़ को देखने की बजाय गेंदबाज़ अश्विन को देख रहे थे.
इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में रविचंद्रन अश्विन ने जब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ जोस बटलर को नॉन स्ट्राइक पर ‘मांकड़’ रन आउट किया, तब खूब बवाल मचा था. अश्विन के उस कदम पर कुछ फैंस उनके साथ तो कुछ उनके खिलाफ नज़र आए थे. क्रिकेट जगत से भी उस घटनाक्रम पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं. अब आईपीएल के आज के मुकाबले से एक और तस्वीर सामने आई है, जो विवाद तो खड़े नहीं कर रही लेकिन मज़ेदार ज़रूर है.
किंग्स एलेवन पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के मुकाबले के दौरान आज सातवें ओवर में पंजाब के कप्तान आर अश्विन गेंदबाज़ी कर रहे थे. जब अश्विन ओवर की तीसरी गेंद डालने आए तो नॉन स्ट्राइक पर खड़े डेविड वॉर्नर ने तब तक क्रीज़ से बल्ला नहीं हटाया जब तक अश्विन ने गेंद रिलीज़ नहीं कर दी.
अश्विन के ‘मांकड़’ रन आउट करने का खौफ वॉर्नर के चेहरे पर नज़र आ रहा था. अश्विन की गेंदबाज़ी के वक्त वॉर्नर नॉन स्ट्राइक पर बल्लेबाज़ को देखने की बजाय गेंदबाज़ अश्विन को देख रहे थे. और जब उन्होंने गेंद अपने हाथों से रिलीज़ कर दी तब वॉर्नर सामने की ओर देखते हैं.
आपको बता दें कि इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने बेहद धीमी पारी खेली, लेकिन एक तरफ से विकेट गिरने के सिलसिले को रोक रखा. उन्होंने 70 रनों की अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और एक छक्का लगाया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion