किंग्स एलेवन पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के मुकाबले के दौरान आज सातवें ओवर में पंजाब के कप्तान आर अश्विन गेंदबाज़ी कर रहे थे. जब अश्विन ओवर की तीसरी गेंद डालने आए तो नॉन स्ट्राइक पर खड़े डेविड वॉर्नर ने तब तक क्रीज़ से बल्ला नहीं हटाया जब तक अश्विन ने गेंद रिलीज़ नहीं कर दी.
अश्विन के ‘मांकड़’ रन आउट करने का खौफ वॉर्नर के चेहरे पर नज़र आ रहा था. अश्विन की गेंदबाज़ी के वक्त वॉर्नर नॉन स्ट्राइक पर बल्लेबाज़ को देखने की बजाय गेंदबाज़ अश्विन को देख रहे थे. और जब उन्होंने गेंद अपने हाथों से रिलीज़ कर दी तब वॉर्नर सामने की ओर देखते हैं.
आपको बता दें कि इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने बेहद धीमी पारी खेली, लेकिन एक तरफ से विकेट गिरने के सिलसिले को रोक रखा. उन्होंने 70 रनों की अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और एक छक्का लगाया.