किंग्स एलेवन पंजाब की कसी हुई गेंदबाज़ी के चलते सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में आज हो रहे मुकाबले में 150 रन ही बना पाई है. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले. हालांकि वॉर्नर ने 70 रन बनाने के लिए 62 गेंदें खर्च कर दी.


पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद चार विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई.




मेहमान टीम के लिए डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन बनाए. अपनी अर्धशतकीय पारी में वार्नर ने 62 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. उनके अलावा विजय शंकर ने 27 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली.

मोहम्मद शमी के पारी के आखिरी ओवर में दीपक हूडा ने तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाकर टीम को 150 तक पहुंचाया.




पंजाब के लिए कप्तान रविचंद्रन अश्विन, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए.