इसके अलावा दोनों ही टीमें इस सीज़न में अब तक तीन मुकाबले जीतने में कामयाब रही हैं. जबकि दो मैचों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. हालांकि नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से हैदराबाद की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है, जबकि पंजाब माइनस नेट रन रेट के कारण छठे पायदान पर काबिज़ है.
इस मुकाबले में पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. एंड्रूय टाइ और एम अश्विन की जगह मुजीब-उर-रहमान और अंकित राजपूत को टीम में जगह दी गई है. जबकि हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज़ खान, मंदीप सिंह, डेविड मिलर, सैम करन, आर अश्विन, मुजीब-उर-रहमान, अंकित राजपूत और मोहम्मद शमी.
हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हूडा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल.