KXIP vs SRH: गेल की शतकीय पारी के साथ किंग्स ने दर्ज की तीसरी जीत, सनराइजर्स को मिली पहली हार
क्रिस गेल की तुफानी शतकीय पारी से आईपीएल सीजन-11 के 16वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से हरा दिया.
नई दिल्ली: क्रिस गेल की तुफानी शतकीय पारी से आईपीएल सीजन-11 के 16वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से हरा दिया. किंग्स इलवेन की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है जबकि सनराइजर्स की यह पहली हार है.
किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा दिए गए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन ही बना पाई. हैदराबाद के लिए सबसे अधिक मनीष पांडे ने नाबाद 56 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 54 रनों की पारी खेली.
इससे पहले कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर साहसिक फैसला लेते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. किंग्स के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और क्रिस गेल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. राहुल 18 रन बनाकर आउट हो गए जबकि गेल ने आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 104 रनों की पारी खेली.
गेल ने अपनी इस पारी में 11 छक्के और एक चौका लगाया. आईपीएल में गेल का यह छठा जबकि टी-20 में यह उनका 21वां शतक था. इसके साथ ही सीजन-11 में गेल छक्के लगाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं. गेल ने अबतक कुल 15 छक्के लगाए हैं जबकि 19 छक्कों के साथ आंद्रे रसेल पहले स्थान पर हैं.
गेल के अलावा करुण नायर ने 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. नायर ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 18-18 रन बनाए. वहीं आखिर में एरॉन फिंच ने 6 गेंद में नाबाद 14 रन बनाए.
गेंदबाजी में मोहित शर्मा और एंड्रयू टाय के अलावा के और किसी भी गेंदबज को सफलता नहीं मिली. इन दोनों गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिला.
वहीं सनराइजर्स के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. सनराइजर्स की ओर से राशिद खान सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. राशिद ने अपने चार ओवर के स्पेल में एक विकेट लेकर 55 रन खर्च दिए. राशिद के अलावा सिद्धार्थ कौल को 33 रन खर्च कर एक विकेट लिया.
वहीं भुवनेश्वर कुमार सबसे किफायती साबित हुए. भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर में 25 रन दिए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर में 31 रन लुटाए.