किंग्स एलेवेन पंजाब के गेंदबाज़ सैम करन ने आज आईपीएल के सीज़न 12 में पहली हैट्रिक ली. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से दिल्ली के बल्लेबाज़ों को न सिर्फ रन बनाने से रोका बल्कि 4 विकेट भी अपने नाम किए. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि ये मुकाबला दिल्ली की टीम बेहद आसानी के साथ जीत जाएगी, लेकिन करन ने सही मौके पर हैट्रिक लेकर दिल्ली से जीत छीन ली.


करन ने मुकाबले में महज़ 2.2 ओवर गेंदबाज़ी की. उन्होंने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर कॉलिन इनग्राम (38) को पवेलियन भेजा. उसके बाद 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैम का शिकार बने हर्शल पटेल (0). बाद में जब 20वें ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 15 रनों की ज़रूरत थी, तो अश्विन ने सैम करन को गेंदबाज़ी थमा दी. उन्होंने पहली ही गेंद पर रबाडा (0) की गिल्लियां बिखेर दीं और अगली ही गेंद पर संदीप लमिछाने को भी पवेलियन भेज दिया.


 


सैम करन ने इस मुकाबले में बल्लेबाज़ी में शानदार योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 10 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का और तीन चौके की मदद से 20 रनों का अहम योगदान दिया.


 


सैम करन इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 48 टी-20 की 36 इनिंग्स में 118 की स्ट्राइक रेट से 478 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाज़ी में उन्होंने 48 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं.