KXIPvsGL: गुजरात से मैच जीतकर प्ले ऑफ की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगा पंजाब
मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज रात के मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ जीत से कम कुछ नहीं चाहेगी. दोनों टीमें आज आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में आमने सामने होंगी.
पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद पंजाब की टीम आठ टीमों की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे गुजरात लायंस के खिलाफ हर हाल में जीत की जरूरत है.
वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उसके लिए यह मैच महज औपचारिकता है.
फॉर्म में चल रहे हाशिम अमला के अलावा पंजाब की बल्लेबाजी शॉन मार्श, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल, रिद्धिमान साहा और मार्टिन गुप्टिल पर निर्भर है.
मैक्सवेल अपने गेंदबाजों से तो बेहद खुश होंगे जिन्होंने उन्हें दो शानदार जीत दिलाई हैं. संदीप शर्मा ने गेंद से पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह पंजाब प्रमुख गेंदबाज साबित हुए हैं.
पिछले मैच में गुजरात की टीम दिल्ली के खिलाफ 209 रनों का विशाल स्कोर भी बचा नहीं पाई थी और इसी के साथ उसके प्ले ऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं.
इस सीज़न में उसकी सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाजी रही है. रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वायन स्मिथ जैसे गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए.
वहीं बल्लेबाजी में टीम ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई. उसकी बल्लेबाजी ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान सुरेश रैना के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है. लेकिन मैक्कलम के आईपीएल-10 से बाहर होने के कारण उसकी बल्लेबाजी भी कमजोर नजर आ रही है.
हालांकि पिछले मैच में दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जड़ अपना प्रभाव छोड़ा है. वहीं युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने भी बल्ले से प्रभावित किया है.