एक्सप्लोरर
Advertisement
KXIPvsKKR Preview: करो या मरो के मैच में पंजाब के सामने होगी केकेआर
सौजन्य: IPL (BCCI)
मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घरेलू मैदान आई.एस बिंद्रा स्टेडियम में कोलकाता नाइट राडर्स की कठिन चुनौती का सामना करना है. कोलकाता प्लेऑफ में लगभग जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन वह अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी.
लगातार दो हार के बाद कोलकाता ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. कोलकाता ने बैंगलोर को छह विकेट से मात दी.
मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के चलते बीते कुछ मैचों से बाहर रहे रॉबिन उथप्पा पंजाब के खिलाफ होने वाले अगले मैच से वापसी कर सकते हैं.
बल्लेबाजी में कोलकाता के लिए चिंता की बात नहीं है. पिछले मैच के हीरो सुनील नरेन और क्रिस लिन के अलावा कप्तान गौतम गंभीर भी शानदार फॉर्म में हैं. वहीं मनीष पांडे ने भी बल्ले से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
गेंदबाजी में उमेश यादव, नरेन, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला और कुलदीप यादव पर जिम्मेदारी होगी.
वहीं अपने पिछले मैच में गुजरात लायंस के हाथों मात खाने वाली पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.
पंजाब की बल्लेबाजी कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच में भी हाशिम अमला पर काफी हद तक निर्भर करेगी. अमला के अलावा ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी बड़ा स्कोर और तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं. अंत में अक्षर पटेल ने हमेशा से टीम के लिए अहम रन जोड़े हैं.
गेंदबाजी में संदीप शर्मा पंजाब के प्रमुख गेंदबाज हैं. उन्हीं के ऊपर पंजाब की गेंदबाजी का दारोमदार होगा. वहीं अक्षर और टी. नटराजन से भी टीम को उम्मीदें होंगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion