न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंडिया को मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है. युवा तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने मैच में 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड वापस लौटने के बाद जेमीसन ने विराट कोहली से जुड़े एक राज से पर्दा उठाया है.


दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काइल जेमीसन को रिकॉर्ड 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि विराट कोहली ने जेमीसन को डब्लूटीसी फाइनल के मद्देनज़र नेट प्रैक्टिस में ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करने को कहा. यह भी दावा किया गया कि जेमीसन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था.


डब्लूटीसी फाइनल के दौरान जब विराट कोहली को जेमीसन की गेंदों पर परेशान होते देखा गया तो पुरानी बात फिर से चर्चा में आ गई. जेमीसन ने डब्लूटीसी फाइनल की दोनों पारियों में विराट कोहली का विकेट हासिल किया. मीडिया में चल रही बातों पर जेमीसन ने चुप्पी तोड़ी है. 


जेमीसन ने बताई सच्चाई


जेमीसन ने साफ किया है कि नेट प्रैक्टिस को लेकर चल रही बातों में ज्यादा सच्चाई नहीं है. जेमीसन ने कहा है कि विराट कोहली ने उन्हें कभी भी ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा था. तेज गेंदबाज ने कहा, ''विराट ने नेट्स में मुझे ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा. ये कहानी सिर्फ डैनियल की बनाई हुई है और उन्होंने ही इस बारे में बात की.


जेमीसन ने आगे कहा, ''आईपीएल की शुरुआत में मेरी विराट कोहली के साथ डब्लूटीसी फाइनल को लेकर बात हुई थी. मैंने विराट से कहा था कि मेरे पास ड्यूक्स गेंदें हैं. जिसके जवाब में विराट ने भी कहा था कि उनके पास भी ड्यूक्स गेंदें हैं.''


बता दें कि आईपीएल के दौरान काइल जेमीसन ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हुए थे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में जेमीसन का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है और वह 8 मैचों में 46 विकेट हासिल कर चुके हैं.


WI Vs SA: पोलार्ड के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज ने 2-2 से बराबर की सीरीज