भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद चौथे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में ऑलराउंडर मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है. भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में 137 रन से शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली.


दूसरा टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और चौथे दोनों टेस्ट के लिये 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी लेकिन अब उन्होंने सिडनी में अहम मैच के लिये साउथ अफ्रीका में जन्में लाबुशेन को टीम में जगह दी है जिसमें मेजबान टीम को सीरीज बराबर करने के लिये जीत की जरूरत है.


कप्तान टिम पेन ने लाबुशेन के टीम में शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हम सिडनी में परिस्थितियों का जायजा लेंगे. हम जो सुन रहे हैं, उसके हिसाब से यह शायद काफी स्पिन करेगी लेकिन हम एक बार खुद इसे देख लें, तभी टेस्ट जीतने के लिये सर्वश्रेष्ठ संयोजन के बारे में सोचना शुरू करेंगे. ’’


एमसीजी में हारने के बाद सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और ऑलराउंडर मिचेल मार्श के प्लेइंग इलेवन में स्थान बरकरार रखने पर संदेह है और अब ऑस्ट्रेलिया के पास एक और विकल्प होगा. पेन ने कहा कि सिडनी में जब चयनकर्ता मिलेंगे तो काफी चीजों को ध्यान में रखा जायेगा.


उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमारे पास इस समय बेहतरीन खिलाड़ियों का ग्रुप उपलब्ध है और हम अंतिम टेस्ट में जीत हासिल करने के मद्देनजर इस ग्रुप से सर्वश्रेष्ठ संयोजन चुनेंगे. ’’
लाबुशेन ने टेस्ट डेब्यू अक्टूबर में यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ किया था लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज के लिये उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी क्योंकि पीटर हैंड्सकोंब और ऑलराउंडर मिचेल मार्श मध्यक्रम में शामिल थे.


ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:


एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, टिम पेन (कप्तान), नाथन लियोन, शॉन मार्श, पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड.