ऑस्ट्रेलियाई टीम 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में ओपनर की समस्या से जूझ रही है. डेविड वार्नर और विल पोकोवस्की दोनों ही ओपनर चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. जो बर्न्स के साथी के तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस को टीम के साथ जोड़ा हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने कहा है कि वह ओपनिंग का जिम्मा संभालने के लिए तैयार हैं.


लाबुशेन का कहना है कि अभी उन्हें नई जिम्मेदारी निभाने के लिए नहीं कहा गया है, पर वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बर्न्स के खराब फॉर्म में होने की वजह से लाबुशेन के ओपनर की भूमिका निभाने के कयास लग रहे हैं. लाबुशेन ने कहा, ''ऐसी कोई बात नहीं हो रही है. मैं इस समय तीसरे नंबर पर उतरता हूं. मैं सिर्फ बल्लेबाजी की तैयारी कर रहा हूं, पहले नंबर पर उतरूं या तीसरे. मैं गेंद का सामना करने के लिये तैयार हूं, हालात कुछ भी हों.''


लाबुशेन किसी नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने पिछले सत्र में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की तो उम्मीद है कि वहीं उतरूंगा. लेकिन मेरा काम गेंद का सामना करना है, चाहे किसी भी क्रम पर उतरूं.''


तैयार हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी


लाबुशेन ने आगे कहा, ''टीम को पारी की शुरुआत मुझसे करानी है तो मैं करूंगा. यह टीम का खेल है और हमें देखना होगा कि टीम को क्या जरूरत है. डे नाइट टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए हम लोग तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को चुनौती का पता है.''


लाबुशेन ने कहा, ''हम बिल्कुल तैयार हैं . हमने वनडे में जसप्रीत बुमराह का सामना किया जिसने आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी की. हमें पता है कि हमारे सामने कौन है .हमें फोकस बनाये रखना है और उसके अनुसार प्रैक्टिस की है.''


कप्तान कोहली के मुरीद हुए ग्रेग चैपल, कहा- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसे हैं विराट