PSL 2023 Final: शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीत लिया है. इस बेहद रोमांचक मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए मुल्तान सुल्तान को 13 रनों की दरकार थी, लेकिन मोहम्मद रिजवान की टीम लक्ष्य से दूर रह गई. आखिरी गेंद पर मुल्तान सुल्तान को मैच जीतने के लिए 4 रन बनाने थे, लेकिन बल्लेबाज खुशदिल शाह महज 2 रन बना सके. मुल्तान सुल्तान के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य था. लाहौर कलंदर्स के 200 रनों के जवाब में मुल्तान सुल्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बना सकी. इस तरह मोहम्मद रिजवान की टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.


मुल्तान सुल्तान के सामने था 201 रनों का लक्ष्य


पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए. इस तरह मुल्तान सुल्तान को मैच जीतने के लिए 201 रनों का लक्ष्य मिला है. लाहौर कलंदर्स के लिए अब्दुल्लाह शफीक ने 40 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके 2 छक्के जड़े. वहीं, लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने 15 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके अलावा फखऱ जमां ने 34 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके 1 छक्के लगाए. जबकि मिराज बेग ने 18 गेंदों पर 30 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्के जड़ा.


उस्मा मीर ने झटके 3 विकेट


वहीं, मुल्तान सुल्तान के गेंदबाजों की बात करें तो उस्मा मीर सबसे ज्यादा कामयाब गेंदबाज रहे. उस्मा मीर ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा अनवर अली, इहसानुल्लाह और खुशदिल शाह को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो लाहौर कलंदर्स की टीम टॉप पर काबिज है. लाहौर कलंदर्स ने अब तक 10 मैचों में 7 जीत दर्ज की है. इस तरह 10 प्वॉइंट्स के साथ शाहीन अफरीदी की टीम टॉप पर है. जबकि दूसरे नंबर 12 प्वॉइंट्स के साथ मुल्तान सुल्तान की टीम है. हालांकि, इस्लाबाद यूनाईटेड के भी 12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण मुल्तान सुल्तान दूसरे जबकि इस्लाबाद यूनाईटेड तीसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS Live Streaming Details: रविवार को खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच, जानें कब, कहां और कैसे देखेंगे यह धांसू मैच


RCB-W vs GG-W, WPL 2023: बैंगलोर ने सिर्फ 16वें ओवर में 189 रन बनाकर गुजरात को 8 विकेट से दी मात, सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में खेली 99 रनों की शानदार पारी