पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को अपना नया चैंपियन मिल गया. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की कमान में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने रविवार को हुए PSL 2022 के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच में लाहौर ने मुल्तान सुल्तांस को 42 रन से हराकर ट्रॉफी जीती. PSL के छोटे से इतिहास में यह पहली बार है जब लाहौर कलंदर्स चैंपियन बने हैं.


मोहम्मद हफीज का ऑलराउंडर प्रदर्शन
लाहौर की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका मोहम्मद हफीज की रही. उन्होंने पहले तो बल्लेबाजी में जमकर रन बरसाए और फिर बाद में गेंदबाजी में भी कमाल दिखा दिया. हफीज ने इस मैच में 46 गेंद पर 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर में महज 23 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. हफीज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया.


इस तरह जीता लाहौर कलंदर्स
फाइनल मुकाबले में लाहौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए. एक समय इस टीम ने 25 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से मोहम्मद हफीज (69) ने पारी को संभाला. हैरी ब्रुक (41) और डेविड विज (28) ने उनका बखूबी साथ दिया. जवाब में 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस की पूरी टीम महज 138 रन पर ही सिमट गई. मुल्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन खुशदिल शाह (32) और टिम डेविड (27) ने बनाए. लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने मुल्तान के खिलाफ महज 30 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए.


यह भी पढ़ें..


FIFA World Cup 2022 के लिए रूस का बायकॉट जारी, पोलैंड के बाद स्वीडन ने भी प्लेऑफ मैच खेलने से किया इनकार


टेनिस कोर्ट से जंग के मैदान में एंट्री, फेडरर को हराने वाले यूक्रेन के सर्गी स्टेखोवस्की ने ज्वॉइन की मिलिट्री