Lahore Qalandars vs Multan Sultan, Shaheen Afridi: आज पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान के सामने लाहौर कलंदर्स की चुनौती है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए. इस तरह मुल्तान सुल्तान को मैच जीतने के लिए 201 रनों का लक्ष्य मिला है. लाहौर कलंदर्स के लिए अब्दुल्लाह शफीक ने 40 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके 2 छक्के जड़े. वहीं, लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने 15 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े.
इसके अलावा फखऱ जमां ने 34 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके 1 छक्के लगाए. जबकि मिराज बेग ने 18 गेंदों पर 30 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्के जड़ा.
ऐसा रहा मुल्तान सुल्तान के गेंदबाजों का हाल
वहीं, मुल्तान सुल्तान के गेंदबाजों की बात करें तो उस्मा मीर सबसे ज्यादा कामयाब गेंदबाज रहे. उस्मा मीर ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा अनवर अली, इहसानुल्लाह और खुशदिल शाह को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो लाहौर कलंदर्स की टीम टॉप पर काबिज है. लाहौर कलंदर्स ने अब तक 10 मैचों में 7 जीत दर्ज की है. इस तरह 10 प्वॉइंट्स के साथ शाहीन अफरीदी की टीम टॉप पर है. जबकि दूसरे नंबर 12 प्वॉइंट्स के साथ मुल्तान सुल्तान की टीम है. हालांकि, इस्लाबाद यूनाईटेड के भी 12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण मुल्तान सुल्तान दूसरे जबकि इस्लाबाद यूनाईटेड तीसरे नंबर पर है.
प्वॉइंट्स टेबल का क्या है हाल?
इसके अलावा पेशावर जामिली की टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. पेशावर जालिमी के 10 प्वॉइंट्स हैं. जबकि कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिटिएर्श क्रमशः पांचवे और छटे नंबर पर काबिज है. दोनों टीमों के क्रमशः 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण कराची किंग्स पांचवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-