कराचीः पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने राष्ट्रीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच मिसबाह उल हक पर निशाना साधते हुए कहा कि स्कूल की टीम भी उन्हें कोच नहीं बनाएगी. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच आकिब ने मंगलवार को लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि मिसबाह इस पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं.


पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने साधा निशाना


जावेद ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिसने मिसबाह और वकार यूनिस को कोच नियुक्त किया उन्हें जवाबदेह बनाया जाना चाहिए क्योंकि इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है.’’  लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच आकिब का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच की सीरीज का अंतिम टेस्ट खेल रही है.


पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी बेकार


फिलहाल पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. जिसमें उसके ऊपर पारी और रनों से हार का खतरा मंडरा रहा है. दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान पहले ही गंवा चुकी है. वहीं इस मैच में हार के साथ वह सीरीज भी गंवा देगी.


सीरीज गंवा सकती है पाकिस्तान


फिलहाल न्यूजीलैंड की ओर से जेमीसन ने पहली पारी में 69 रन देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 33 रन देकर पांच विकेट लिये हैं. इस तरह से वह मैच में 102 रन देकर 10 विकेट ले चुके हैं. उनके छह टेस्ट मैच के करियर में यह पहला अवसर है जबकि उन्होंने मैच में 10 विकेट लिये हैं. पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन पर समाप्त घोषित की थी. वहीं न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीता था.


इसे भी पढ़ेंः
शोएब अख्तर का PCB पर निशाना, कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ स्कूली स्तर का क्रिकेट खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम


Ind VS AUS: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का जड़ते ही नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड