PSL 2023: क्वालिफायर मैच में लाहौर कलंदर्स की मुल्तान सुल्तांस से टक्कर, प्लेइंग XI-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत जानिए फुल डिटेल
Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का क्वालिफायर मैच 15 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस की टीमों के बीच होगा.
Lahore Qalandars vs Multan Sultans Qualifier: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का क्वालिफायर मैच 15 मार्च को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री करेगी. जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. क्वालिफायर में हारने वाली टीम एलिमिनेटर मैच के विजेता के साथ खेलेगी. पीएसएल 2023 में लाहौर और मुल्तान की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करेत हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. लाहौर कलंदर्स की टीम 14 अंक के साथ टॉप पर ही. वहीं 12 पॉइंट्स के साथ मुल्तान टेबल पॉइंट्स में दूसरे नंबर पर रहा. आइए इस क्वालिफायर मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.
पिच रिपोर्ट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच पाकिस्तान की अन्य पिच की तरह है. पीएसएल के दौरान यहां भी हाई स्कोरिंग मैच होते रहे हैं. इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने सभी 6 मैच जीते हैं. यहां पर स्पिनर कारगर साबित हो सकते हैं. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी.
वेदर रिपोर्ट
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले क्वालिफयर मैच के दौरान मौसम सामान्य रहेगा. 15 मार्च को शहर का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान आर्द्रता 30 फीसदी रहेगी. मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है.
लाहौर कलंदर्स-मुल्तान सुल्तांस की संभावित प्लेइंग XI
लाहौर कलंदर्स की संभावित प्लेइंग XI: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), राशिद खान, डेविड वीजे, अब्दुल्लाह शफीख, जमान खान, फखर जमां, हुसैन तलत, सिकंदर रजा, कामरान गुलाम, सैम बिलिंग्स, हारिस रऊफ.
मुल्तान सुल्तांस की संभावित प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), रिली रूसो, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, खुशदिल शाह, अनवर अली, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, इजहारुलहक नवीद, इहसानुल्लाह
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले जाने वाले क्वालिफायर मैच का लाइव प्रसारण भारत में क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास SONY LIV एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Saika Ishaque पहले कर चुकी हैं विकेटकीपिंग, अब WPL में विकेट लेने में सबसे आगे