Lala Amarnath Birth Anniversary: लाला अमरनाथ ने जड़ा था भारत के लिए पहला टेस्ट शतक, टीम को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
Lala Amarnath Birth Anniversary: भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी लाला अमरनाथ ने टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए पहला शतक लगाया था.
![Lala Amarnath Birth Anniversary: लाला अमरनाथ ने जड़ा था भारत के लिए पहला टेस्ट शतक, टीम को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत lala amarnath birth anniversary first test century for team india record Lala Amarnath Birth Anniversary: लाला अमरनाथ ने जड़ा था भारत के लिए पहला टेस्ट शतक, टीम को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/41733e6cc3b422a2081d0fbd57b7f2d41662889117512344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lala Amarnath Birth Anniversary India: भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास सुनहरा रहा है. टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट को कोई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. इसमें कपिल देव से लेकर महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक कई दिग्गज शामिल हीं. इसी लिस्ट में एक और खास नाम है. वह हैं लाला अमरनाथ. लाला अमरनाथ की आज (11 सितंबर) बर्थ एनिवर्सरी है. वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
बीसीसीआई ने अमरनाथ की बर्थ एनिवर्सरी पर एक खास ट्वीट किया है. बीसीसीआई ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ''महान लाला अमरनाथ - भारत के लिए पहला टेस्ट शतक और अपनी कप्तानी में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने वाले खिलाड़ी.'' बीसीसीआई ने अमरनाथ को उनकी जयंती के मौके पर याद किया.
गौरतलब है कि अमरनाथ ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 878 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 4 अर्धशत लगाए. अमरनाथ ने टेस्ट में 45 विकेट भी हासिल किए. वे फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में 186 मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 10426 रन बनाए. इस फॉर्मेट में अमरनाथ ने 31 शतक और 39 अर्धशतक लगाए. वे फर्स्ट क्लास मैचों में 463 विकेट ले चुके हैं. दिलचस्प बात यह भी है कि अमरनाथ की कप्तानी में भारत ने शानदार टेस्ट जीत दर्ज की थी.
Remembering the legendary Lala Amarnath - India's first Test centurion and first Indian captain to lead #TeamIndia to a Test series win - on his birth anniversary. 🙏 pic.twitter.com/Z4ggCCIgki
— BCCI (@BCCI) September 11, 2022
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे अर्शदीप-चाहर, रोबिन उथप्पा ने किया दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)