भारत को टी 20 विश्व कप दिलाने वाले कोच लालचंद राजपुत को जिम्बॉब्वे क्रिकेट बोर्ड ने टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. इससे पहले वो जून से टीम के अंतरिम कोच के रूप में काम कर रहे थे.


हेड कोच बनने के बाद उन्होंने कहा, “जिम्बॉब्वे क्रिकेट के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है, काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे ये जिम्मेदारी मिली है, मेरी कोशिश टीम को सफल बनाने की होगी.”


2007 टी 20 विश्व कप में भारत के कोच रहे लालचंद राजपुत ने कहा कि उनकी पहली कोशिश यही होगी की कड़ी मेहनत कर साल के अंत तक टीम को नए स्तर पर ले जा सकें.


आपको बता दें कि लालचंद राजपुत ने भारत के लिए दो टेस्ट और एक वनडे मुकाबला खेला. भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट उनका काफी छोटा रहा हो लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्ले से 110 मैच में 49.30 की औसत से 7988 रन आए.






1999 में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजपुत ने कोचिंग में हाथ आजमाया और भारतीय टीम को 2007 में टी 20 विश्व कप दिलाया. आईपीएल के शुरुआती सालों में वो मुंबई इंडियंस के भी साथ थे. कई रणजी टीमों से जुड़ने के बाद राजपुत अफगानिस्तान क्रिकेट से जुड़े जहां टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया.


जिम्बॉब्वे टीम के विश्व कप में क्वालीफाई न कर पाने के बाद बोर्ड ने सभी अधिकारियों की छुट्टू कर दी थी जिसके बाद लालचंद राजपुत कुछ महीनों के लिए अंतरिम कोच बनाए गए थे.