तीन हफ्तों में दो बार कोविड और ऑक्सीजन सपोर्ट, इन बीमारियों का शिकार हुए ललित मोदी, खुद बताई पूरी आपबीती
Lalit Modi health: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी बीते तीन हफ्तों से कई बीमारियों की गिरफ्त में हैं. उन्होंने खुद अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है.
Lalit Modi health: आईपीएल (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) इन दिनों कई बीमारियों की गिरफ्त में हैं. वो बीते तीन हफ्तों में दो बार कोरोना पॉज़िटिव हो चुके हैं. इसके अलावा उन्हें निमोनिया और इन्फलुएंजा जैसी बीमारियों ने भी अपना शिकार बना रखा है. मैक्सिको जाते वक़्त उनकी तबियत खराब हुई थी, इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट के ज़रिए लंदन लाया गया था. वो अभी 24/7 ऑक्सीजन पर हैं. ललित मोदी ने यह आपबीती खुद बताई है.
इंस्टा पोस्ट कर दी जानकारी
ललित मोदी ने अपनी बीमारी के बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बताया. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, “इन्फ्लूएंजा और गहरे निमोनिया के साथ 2 सप्ताह में डबल कोविड के साथ 3 हफ्तों की कैद के बाद- छोड़ने के लिए कई बार कोशिश करना. आखिरकार दो डॉक्टरों और सुपरस्टार बेटे के साथ एयर एम्बुलेंस के ज़रिए उतरा, जिसने लंदन में मेरे लिए बहुत कुछ किया. मेक्सिको से लंदन तक की फ्लाइट अच्छी थी. दुर्भाग्य से अभी भी 24/7 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं. सभी का आभारी हूं. आप सभी को प्यार.”
इसके अलावा उन्होंने एक और इंस्टा पोस्ट कर उन डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया, जो उनका ट्रीटमेंट कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “अपने दो रक्षकों के साथ. दो डॉक्टरों ने 3 सप्ताह तक गंभीरता से मेरा इलाज किया. एक डॉक्टर मेक्सिको सिटी से हैं, जो मेरी देखभाल कर रहे थे और दूसरे मेरे लंदन के डॉक्टर जो खासकर मुझे लंदन वापस लाने के लिए मेक्सिको सिटी गए थे. मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि उन्होंने मुझे इससे बाहर निकालने के लिए समय और बाकी चीज़ों का त्याग दिया. अभी भी रिकवर होने के लिए वक़्त चाहिए. अभी 24 घंटे ऑक्सीजन पर हूं.” इसके अलावा उन्होंने आगे अपने करीबी दोस्त हरीश साल्वे का शुक्रिया का अदा किया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कई मामलों में हैं आरोपी
गौरतलब है कि 2010 में आईपीएल कमिश्नर के पद से हटाए जाने के बाद ललित मोदी लंदन भाग गए थे. उनके उपर करप्शन के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद वो भारत से चले गए थे. उनके उपर मनी लॉन्ड्रिंग और फॉरेन एक्सचेंज मनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन का मामला चल रहा है. इसके अलावा भी उनके उपर कुछ और आरोप हैं.
ये भी पढ़ें...