एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ी कोच लांस क्लूज़नर ने की नवदीप सैनी की तारीफ
IND vs SA: टीम इंडिया के नए स्पीट स्टार नवदीप से प्रभावित दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ी कोच लांस क्लूज़नर ने भी नवदीप की तारीफ की है.
धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश में धुलने के बाद आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टी20 सीरीज़ की शुरुआत करने उतरेंगी. आज दोनों टीमों के बीच मोहाली में तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें सभी की नज़रें टीम इंडिया के नए पेस सेन्सेशन नवदीप सैनी पर रहेंगी.
लेकिन टीम इंडिया के इस युवा तेज़ गेंदबाज़ के लिए बड़ी तारीफ की बात ये है कि विरोधी टीम दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ी कोच लांस क्लूज़नर ने भी नवदीप की तारीफ की है.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में लांस क्लूजनर ने कहा वो इस युवा खिलाड़ी को मिली पहचान से खुश हैं क्योंकि भारत में इस जैसे बहुत कम गेंदबाज़ हैं.
क्लूज़नर ने कहा, ''नवदीप सैनी को पहचान मिलने से मैं खुश हूं, क्योंकि भारत में ऐसे बहुत ही कम गेंदबाज़ हैं जो जो 150 की स्पीड पर गेंद फेंक सकते हों. साथ ही ये भारतीय गेंदबाज़ अपनी गेंदबाज़ी और स्पीड को लेकर जुनूनी भी है.''
इसके अलावा उन्होंने नवदीप की फिटनेस की भी तारीफ की और कहा कि वो हमेशा ही नया सीखना चाहते हैं. इस दिग्गज ऑल-राउंडर ने कहा, ''उनका गेंदबाजी एक्शन अच्छा खासा साफ-सुथरा है। साथ ही वो पूरी तरह से फिट भी हैं। जबकि उनसे मैंने जब भी बात की तो वो हमेशा 150 की रफ्तार पर गेंद फेंकने को लेकर जुनूनी दिखते हैं.''
नवदीप को हाल ही में विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टीम20 टीम में मौका मिला. जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और अब आज उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना भी तय माना जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion