Lance Klusener On IND vs SA: रविवार को भारतीय टीम के सामने साउथ अफ्रीकी टीम होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच पर्थ में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया. जबकि दूसरे मैच में नीदरलैंड को शिकस्त दी. इस तरह 2 मैचों के बाद भारतीय टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर है. भारत-साउथ अफ्रीका मैच से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूजनर ने टीम इंडिया को बड़ी चुनौती दी है.
'साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों को कैसे खेलेंगे भारतीय बल्लेबाज'
दरअसल, लांस क्लूजनर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान और नीदरलैंड के सामने परेशानी नहीं हुई, लेकिन साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों को खेलना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि चूंकि यह मैच पर्थ में खेला जाएगा, इस वजह से मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीकी टीम अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकती है. पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि वह स्पिनर तबरेज शम्सी से काफी प्रभावित हैं, पिछले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. साथ ही लांस क्लूजनर ने कहा कि तबरेज शम्सी बढ़िया विकेट टेकर गेंदबाज हैं.
'बारिश की वजह से लगातार मैच रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण'
भारत-साउथ अफ्रीका मैच से पहले लांस क्लूजनर ने कहा कि ड्वेन प्रिटोरियस फिलहाल चोटिल हैं, ऐसे में बेहतर टीम संतुलन के लिए बदलाव संभव है. लांस क्लूजनर कहते हैं कि पर्थ की विकेट पर भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को कैसे खेलते हैं, यह देखना काफी मजेदार होगा. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में बारिश की वजह से लगातार मैच रद्द हो रहे हैं, इससे मैं काफी निराश हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह वर्ल्ड कप उलटफेर के लिए जाना जाएगा. बताते चलें कि रविवार को टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीकी टीम होगी. भारतीय समयुनसार यह मैच शाम 4.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
NZ vs SL: जॉनी बेयरस्टो ने श्रीलंका के राष्ट्रगान का उड़ाया मज़ाक! गीत की लंबाई को लेकर पूछा यह सवाल