Watch: अफगानी बल्लेबाज़ को आउट कर नसीम शाह ने की गलत हरकत? वीडियो देख समझे पूरा माजरा
Naseem Shah: लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे नसीम शाह और जाफना किंग्स के रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच कुछ गर्मा-गर्मा देखने को मिली.
![Watch: अफगानी बल्लेबाज़ को आउट कर नसीम शाह ने की गलत हरकत? वीडियो देख समझे पूरा माजरा Lanka Premier League 2023 Colombo Strikers' Naseem Shah gives angry send off to Jaffna Kings' Rahmanullah Gurbaz watch video Watch: अफगानी बल्लेबाज़ को आउट कर नसीम शाह ने की गलत हरकत? वीडियो देख समझे पूरा माजरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/61db47f795de52be690bf3dca6af83ec1690790926044582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naseem Shah And Rahmanullah Gurbaz: इन दिनों लंका प्रीमियर लीग खेला जा रहा है. लीग का पहला मुकाबला जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें जाफना किंग्स ने बाबार आज़म की कप्तानी वाली कोलंबो स्ट्राइकर्स को 21 रनों से हराया. वहीं मैच में जाफना किंग्स के रहमानुल्लाह गुरबाज और कोलंबो स्ट्राइकर्स के नसीम शाह के बीच मैदान पर गर्म माहौल देखने को मिला.
पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह ने अफगानी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कर काफी आक्रामक रवैया दिखाया. नसीम शाह और गुरबाज बीच इस मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरबाज को आउट करने बाद नसीम शाह ने उन्हें बड़े ही गुस्सा भरे अंदाज़ में विदाई दी.
हालांकि नसीम शाह के इस गुस्से का गुरबाज ने किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं दिया और वो चुपचाप पवेलियन की ओर लौट गए. विकेट से पहले भी गुरबाज को मैच के पहले ही ओवर में जीवदान मिला था. मैच का पहला ओवर नसीम शाह ने ही फेंका था.
Naseem Shah is already making us look forward to Pakistan vs Afghanistan in the Asia Cup and in the World Cup. He loves his aggression 🔥🔥 #LPL2023 pic.twitter.com/T6uhQ1Dh6A
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 30, 2023
मैच हारी नसीम शाह की टीम
जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में कोलंबो की टीम से टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जाफना किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से तौहीद हृदोय ने 54 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
तौहीद ने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का लगाया. रनों का पीछा करने उतरी कोलंबा स्ट्राइकर्स की टीम 19.4 ओवर में 152 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए कप्तान निरोशन डिकवेला ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम की जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सके.
एशिया कप में नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया था कारनामा
बता दें कि 2022 के एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कुछ गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी. वहीं मैच में नसीम शाह ने आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)