Lanka Premier League Final 2024 Highlights: लंका प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल बीते रविवार (21 जुलाई) जाफना किंग्स और गैले मार्वल्स के बीच खेला गया. खिताबी मुकाबले में जाफना किंग्स ने 9 विकेट से जीत हासिल की. यह टूर्नामेंट का पांचवां सीज़न था. हाई स्कोर बनने के बाद भी खिताबी मुकाबला एकतरफा रहा. मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए जाफना किंग्स की तरफ से रिली रोसो ने नाबाद शतकीय पारी खेली. इसके अलावा कुसंल मेंडिस ने भी कमाल की बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.


कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए गैले मार्वल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए भानुका राजापक्षे ने शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए थे. 


पहली पारी के बाद लगा कि मुकाबले में टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स ने 15.4 ओवर में 1 विकेट पर 185 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. जाफना किंग्स ने 26 गेंद पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया था. टीम के लिए रिली रोसो ने शतकीय पारी खेलते हुए 53 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 106* रन बनाए. बता दें कि यह जाफना किंग्स का चौथा खिताब रहा. 


रिली रोसो और कुसल मेंडिस की साझेदारी ने काटा बवाल


लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स ने पथुम निसंका के रूप में पहला विकेट पहली ही गेंद पर गंवा दिया. फिर इसके बाद रिली रोसो और कुसल मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 185* (93 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. रोसो और मेंडिस के आगे गैले मार्वल्स के गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नज़र आए. साझेदारी में रोसो ने शतक लगाते हुए 106* और मेंडिस ने 40 गेंदों में 72* रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 


जमकर हुई गैले मार्वल्स के गेंदबाज़ों की कुटाई


गैले मार्वल्स की तरफ से सिर्फ ड्वेन प्रिटोरियस ने 1 विकेट झटका. इस दौरान प्रिटोरियस ने 2.4 ओवर में 18 रन खर्चे. इसके अलावा जेनिथ लियानाज ने 2 ओवर में 30, इसुरु उडाना ने 3 ओवर में 42, सहान अरचिगे ने 1 ओवर में 20, महीश तीक्षणा ने 4 ओवर में 34 और प्रभात जयसूर्या ने 1 ओवर में 16 रन खर्चे.


 


ये भी पढ़ें...


Shivam Dube: 'हमेशा उनका फैन रहूंगा', एमएस धोनी के लिए शिवम दुबे बोल गए दिल की बात