भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने मार्च 2020 के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने सोमवार को हंबनतोता में लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स के लिए डेब्यू किया. मुनाफ को टस्कर्स ने पहले दो मैचों में शामिल नहीं किया था लेकिन गॉले ग्लेडियेटर्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिला.


मुनाफ पटेल के लिए पहला मैच यादगार बन गया. उन्होंने पहले ही ओवर में गॉले ग्लेडियेटर्स के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई का विकेट झटका. मुनाफ ने पावरप्ले में 3 ओवर फेंके और 35 रन देकर 1 विकेट लिया. यह इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर की विकेट के बाद से टी-20 क्रिकेट में मुनाफ का पहला विकेट भी था.


कैंडी टस्कर्स ने गॉले को दी मात


पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंडी टस्कर्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 196 रन बनाए. टस्कर्स की ओर ब्रैंडन टेलर ने 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गॉले की टीम धनुष्का गुनातिलाका के 82 रनों की शानदार पारी के बावजूद हार गई. इस मैच में टस्कर्स ने गाले को 25 रनों से हराया.


भारतीय टीम के अहम हिस्सा रह चुके हैं मुनाफ


मुनाफ पटेल 2006 से 2011 तक भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा थे. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले थे और इस दौरान कुल 125 विकेट चटकाए. 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का वो हिस्सा थे. इसके अलावा मुनाफ पटेल ने 2008 के पहले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से भी खेला था और वो टीम भी चैंपियन बनी थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के लिए खेला और 2018 में संन्यास ले लिया.


Australia vs India: वनडे सीरीज में सूफड़ा साफ होने से बचना चाहेगी टीम इंडिया, टी नटराजन कर सकते हैं डेब्यू


पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन, टूर्नामेंट से बाहर निकाला गया