Lanka Premier League: श्रीलंका में बने हुए मुश्किल हालात के बीच क्रिकेट फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लंका प्रीमियर लीग को लेकर आखिरकार बड़ा फैसला लिया है. लंका प्रीमियर लीग का आयोजन अब छह से 23 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. लीक के आयोजकों की ओर से इस बात की घोषणा की गई.


इस टी20 लीग का आयोजन पहले एक अगस्त से 21 अगस्त तक होना था. लेकिन श्रीलंका में वित्तीय संकट के कारण इसको पिछले महीने स्थगित कर दिया गया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस साल खराब वित्तिय हालत की वजह से लीग का आयोजन नहीं होगा. हालांकि अब क्रिकेट फैंस को देरी से ही सही लेकिन लंका प्रीमियर लीग के मैच देखने को मिलेंगे.


ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार एलपीएल टूर्नामेंट के आयोजक समांता डोडनवेला ने लीग के आयोजन के बारे में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, ''मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लंका प्रीमियर लीग का आयोजन छह से 23 दिसंबर के बीच किया जाएगा.''


श्रीलंका ने गंवाई एशिया कप की मेजबानी


लीग के प्रमोटर आईपीजी ने भी ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की. श्रीलंका ने आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद जुलाई में आस्ट्रेलिया की सफल मेजबानी की थी. इसके बाद वित्तिय संकट के बीच ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का सफल आयोजन किया है.


श्रीलंका क्रिकेट को हालांकि मौजूदा संकट की वजह से नुकसान भी झेलना पड़ा है. श्रीलंका के पास इस साल होने जा रहे एशिया कप की मेजबानी का अधिकार था. लेकिन मौजूदा संकट की वजह से श्रीलंका को एशिया कप की मेजबानी गंवानी पड़ी. एशिया कप का आयोजन अब 27 अगस्त से 11 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. श्रीलंका क्रिकेट टीम हालांकि एशिया कप में हिस्सा लेने जा रही है.


इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज Will Smeed ने रचा इतिहास, द हंड्रेड टूर्नामेंट में लगाया पहला शतक