कोलंबो: कोरोना काल में अब धीरे-धीरे क्रिकेट की शुरुआत भी होने लगी है. 08 जुलाई से शुरू हुई इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज़ से महामारी के बीच क्रिकेट की वापसी हुई है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी कोरोना के बीच ही यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन कराने का फैसला किया. वहीं वेस्टइंडीज़ भी अगले महीने अपनी घरेलू टी20 सीरीज़ कराने जा रहा है. इस बीच खबर आई है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल के तर्ज पर ही 'लंका प्रीमियर लीग' का आयोजन करने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, इस लीग का पहला सीज़न 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेला जा सकता है.


70 इंटरनेशनल खिलाड़ी इस लीग में लेंगे हिस्सा


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, लंका प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगे. इस लीग में भाग लेने वाली पांच टीमों के नाम कोलंबो, कैंडी, गैली, दांबुला और जाफना शहरों के नाम पर रखे जाएंगे. वहीं श्रीलंका के टॉप खिलाड़ियों समेत कुल 70 इंटरनेशनल खिलाड़ी और 10 दिग्गज कोच भी इस लीग का हिस्सा होंगे. बताया जा रहा है कि 30 जुलाई को इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन होगा.


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लंका प्रीमियर लीग को लेकर अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'लीग के 23 मैच आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगीरी डंबुलु अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावा महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम समेत चार अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर खेले जाएंगे. इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके नाम इन पांच शहरों के आधार पर होंगे.'


विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं- श्रीलंका क्रिकेट के सचिव


श्रीलंका क्रिकेट के सचिव एश्ले डिसिल्वा ने कहा कि श्रीलंका ने अन्य देशों की तुलना में कोरोना वायरस को रोकने के लिए बहुत अच्छा काम किया है और इसलिए विदेशी खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अभी हम टूर्नामेंट में 23 मैचों के आयोजन की सोच रहे हैं, लेकिन अगर भारत खेलने के लिए तैयार हो जाता है तो हो सकता है कि हम 13 मैचों का ही आयोजन करें.


यह भी पढ़ें- 


IPL के बाद अब कैरिबियाई प्रीमियर लीग भी शुरू होने का एलान, 18 अगस्त से होंगे मुक़ाबले


यूएई क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि, बीसीसीआई से आईपीएल के आयोजन के लिए मिला लेटर ऑफ इटेंट