Lasith Malinga: दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मालिंगा को आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिये श्रीलंका की सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम का विशेषज्ञ गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. देश के क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी घोषणा की. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मालिंगा को लघु अवधि के लिये विशेषज्ञ कोच नियुक्त किया गया है तथा वह श्रीलंकाई गेंदबाजों की मदद करने के अलावा रणनीतिक योजनाएं तैयार करने में भी सहयोग करेंगे.’’


इसमें कहा गया है, ‘‘एसएलसी को विश्वास है कि मालिंगा का व्यापक अनुभव विशेष रूप से टी 20 प्रारूप में टीम को इस श्रृंखला में काफी मदद करेगी.’’ श्रीलंका को 11 फरवरी से आस्ट्रेलिया में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. इस बीच रूमेश रत्नायके को आस्ट्रेलियाई दौरे के लिये श्रीलंकाई टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है.


पिछले साल लिया था संन्यास 


लसिथ मालिंगा ने पिछले साल सितंबर में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. मलिंगा ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2020 में खेला था. वह 6 मार्च, 2020 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले थे. 


मालिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं.  और इस लीग के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है.


ये भी पढ़ें-Ind vs WI: Ravindra Jadeja को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह? BCCI ने दिया ये जवाब


Ind vs WI: इन पांच खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी, दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन की मिली 'सजा'