श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. अपने शानदार करियर में 37 वर्षीय गेंदबाज ने कई अहम मौकों पर टीम के लिये विकेट चटकाए हैं. मलिंगा टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन टी-20 से उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. उनके नेतृत्व में साल 2014 में श्रीलंकाई टीम ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था.
मलिंगा ने टेस्ट फॉर्मेट और वन-डे इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में श्रीलंकाई टीम में वापसी कर सकते हैं. मलिंगा आखिरी बार मार्च 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी-20 मैच में श्रीलंका की जर्सी में नजर आए थे. तब से वह टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. मलिंगा अगर श्रीलंका की टी-20 टीम में वापसी करते हैं तो यकीनन उनकी गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा.
श्रीलंका की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष प्रमोद्या विक्रमसिंघे ने पुष्टि की है कि प्रबंधन जल्द ही उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में मलिंगा के साथ बैठक करेगा क्योंकि वे पूर्व कप्तान को फिर से टी-20 टीम का हिस्सा बनाने के लिए उत्सुक हैं. प्रमोदिया विक्रमसिंघे ने मॉर्निंग न्यूजपेपर को बताया, “हम जल्द ही लसिथ से बात करेंगे. वह आगामी टी-20 दौरों के लिए हमारी योजना में शामिल हैं, जिसमें अक्टूबर में आने वाला टी-20 विश्व कप भी शामिल है.”
उन्होंने आगे कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह हमारे देश के सबसे महान गेंदबाजों में से एक है. उसके रिकॉर्ड शानदार हैं. इस साल और अगले साल दो बैक-टू-बैक टी-20 विश्व कप हैं. हम अगले कुछ दिनों में उनसे मिलने के साथ हमारी योजनाओं पर चर्चा करने जा रहे हैं.
लसिथ मलिंगा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में चयन के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि मैंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन टी 20 से नहीं. अपने करियर में, मैंने कई मौकों पर साबित किया है कि मैं लंबे ब्रेक के बाद वापस आ सकता हूं और अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.