गॉल: पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे के हाथों उलटफेर का शिकार हुई श्रीलंका क्रिकेट टीम को रविवार को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बीमारी के कारण दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मलिंगा को वायरल बुखार है और डॉक्टरों ने उन्हें 48 घंटे आराम करने की सलाह दी है.
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि इसी बीमारी के कारण बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लक्षण संदकाना पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, जिसमें श्रीलंका को जिम्बाब्वे के हाथों छह विकेट से मात खानी पड़ी थी.
मलिंगा वनडे में 300 विकेट लेने से पांच विकेट दूर हैं. अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास और सनथ जयासूर्या के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे.