Lasith Malinga Retirement: जब यॉर्कर किंग Lasith Malinga के आगे कीवी बल्लेबाजों ने टेक दिए थे घुटने
Lasith Malinga Announces Retirement: मलिंगा (Lasith Malinga) इससे पहले टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके थे.
Lasith Malinga: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने आज यानी 14 सितंबर मंगलवार को टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मलिंगा (Lasith Malinga) इससे पहले टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके थे. श्रीलंका के इस गेंदबाज ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं और उनके कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ पाना भी मुश्किल है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड मलिंगा (Lasith Malinga) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2019 में बनाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में कीवी बल्लेबाजों ने मलिंगा (Lasith Malinga) के आगे घुटने टेक दिए थे.
साल 2017 में न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर आई. इस दौरे पर श्रीलंका की टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज के तीसरे मैच में मलिंगा ने कीर्तिमान रचते हुए कीवी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. मलिंगा ने इस मैच में चार गेंदों में चार विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस मैच की दूसरी पारी में मलिंगा ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कॉलिन मुनरो, चौथी गेंद पर हमिश रदरफोर्ड, पांचवी गेंद पर ग्रैंड होम और छठी गेंद पर रोस टेलर को पवेलियन भेजा था. इसके बाद फिर मलिंगा ने टिम शेफर्ट को भी आउट किया था. इस तरह से मलिंगा के गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज फेल होते हुए नजर आए थे. कीवी टीम 16 ओवर में सिमट गई थी और श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे वह 88 रन बना पाई.
इस मैच में मलिंगा ने चार ओवर में 6 रन देते हुए पांच विकेट हासिल किए थे. इस दौरान मलिंगा का एक ओवर मेडल भी रहा और इकॉनमी रेट 1.50 का रहा. इस मैच को श्रीलंका की टीम ने 37 रन से जीता था. मलिंगा ने अपने क्रिकेट करियर में पांच बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. इस दौरान मलिंगा ने 4 विकेट लेने का कारनामा दो बार किया है और 4 गेंदों में 4 विकेट हासिल करने वाले मलिंगा इकलौते गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें:
Breakfast With Champions: Suresh Raina ने MS Dhoni के बारे में खोले ये राज, क्या जानते हैं आप ?