श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना का भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में खेलना भी संदिग्ध लग रहा है. तीसरा मैच शुक्रवार पुणे में खेला जाएगा. उदाना को दूसरे मैच से पहले पीठ में चोट लग गई थी. दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया.

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर ने कहा, "मैं डॉक्टर नहीं हूं. ड्रेसिंग में जब वो थे तो उन्हें बहुत दर्द हो रहा था. उन्हें क्या ईलाज सुझाया गया है इस बारे में मुझे पता नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वह विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज तक ठीक हो जाएंगे."

कोच ने कहा कि वह उदाना को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते. उन्होंने कहा, "फरवरी में हमें काफी क्रिकेट खेलनी है. मुझे लगता है कि यहां वो वापसी कर सकते हैं, मैं सिर्फ उनकी बेहतरी की कामना कर सकता हूं."

देखें भारतीय टीम की वो शानदार जीत जिसमें विराट को मिल गया अपना शोएब अख्तर: 


 

श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने कहा है कि टीम को होल्कर स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अपने मुख्य गेंदबाज इसुरु उदाना की कमी खली. उदाना वार्मअप के दौरान चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल पाए. भारत ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया.

मैच के बाद मलिंगा ने कहा, "उदाना हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और वह इस प्रारूप में काफी अनुभव भी रखते हैं. हम जब गेंदबाजी करने आ रहे थे उससे पहले वो चोटिल हो गए. वह अब चोट से उबर रहे हैं. हमें साथ ही युवाओं को मौका देने की जरूरत है."