एक्सप्लोरर
Advertisement
T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने लसिथ मलिंगा, श्रीलंका को मिली न्यूजीलैंड के खिलाफ हार
लसिथ मलिंगा टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफ्रीदी को पीछे छोड़ दिया है.
श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ किया जहां सीरीज के ओपनिंग मैच में ही श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मलिंगा ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए. अब मलिंगा के नाम कुल 99 विकेट हो गए हैं.
लसिथ मलिंगा ने ये कारनामा अपने 74वें गेम में किया जहां उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंडहोम को यॉर्कर से बोल्ड मारकर ये रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ये रिकॉर्ड शाहिद अफ्रीदी के नाम था.
ग्रैंडहोम और रॉस टेलर की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत टीम को यहां जीत मिली. दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हुई. टीम ने यहां 3 बॉल रहते हुए ही जी हासिल कर लिया.
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां 20 ओवरों में टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. मेंडिस ने इस दौरान 2 छक्के भी जड़े. यहां टीम साउदी ने 20 रन देकर 2 विेट लिए. ब्लैक कैप्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवरों में 175 रनों के टारगेट के पूरा कर लिया.Sri Lanka skipper Lasith Malinga becomes the highest wicket-taker (99) in Twenty20 cricket. #SLvNZ pic.twitter.com/vHIinIMuqn
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 1, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion