श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ किया जहां सीरीज के ओपनिंग मैच में ही श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मलिंगा ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए. अब मलिंगा के नाम कुल 99 विकेट हो गए हैं.

लसिथ मलिंगा ने ये कारनामा अपने 74वें गेम में किया जहां उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंडहोम को यॉर्कर से बोल्ड मारकर ये रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ये रिकॉर्ड शाहिद अफ्रीदी के नाम था.

ग्रैंडहोम और रॉस टेलर की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत टीम को यहां जीत मिली. दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हुई. टीम ने यहां 3 बॉल रहते हुए ही जी हासिल कर लिया.



टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां 20 ओवरों में टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. मेंडिस ने इस दौरान 2 छक्के भी जड़े. यहां टीम साउदी ने 20 रन देकर 2 विेट लिए. ब्लैक कैप्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवरों में 175 रनों के टारगेट के पूरा कर लिया.