नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान हो गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम को इस सीरीज के लिए भी बरकरार रखा गया है बस स्टुअर्ट बिन्नी और दौरे पर बिना कोई मैच खेले शार्दुल ठाकुर टीम से बाहर हो गए. फिलहाल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खेल रहे हैं. 



 



टीम के चयन को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. सवाल इस बात को लेकर उठ रहें हैं कि किसी खिलाड़ी के टीम में चयन के आधार क्या रखे गए थे. सोशल मीडिया से लेकर हर कोई दो खिलाड़ी को लेकर बहस कर रहा हैं सबको उम्मीद थी कि बतौर ओपनर शिखर धवन के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे गौतम गंभीर की दो साल बाद टीम में वापसी हो सकती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 



 



शिखर धवन टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे है. पारी दर पारी उनका प्रदर्शन खराब ही रहा है जिसकी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में प्लेइंग इलेवन तक से ड्रॉप किया गया था. जो ये बताने के लिए काफी हैं कि उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है. धवन ने पिछले एक साल में कोई बड़ी पारी नहीं खेली. लेकिन फिर भी शिखर धवन न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. टेस्ट टीम में बरकरार रहने की खबर भी धवन की बल्लेबाजी पर कोई असर पैदा नहीं कर पाई, चयन के तीन घंटे बाद (दलीप ट्रॉफी फाइनल) धवन 29 रन बनाकर एक गलत शॉट खेल अपना विकेट गंवा गए. 



 



विदेशी दौरे पर भी रहे फ्लॉप -  



 



हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज में विराट ने ही शिखर को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था क्योंकि पहले तीन टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 138 रन बनाए थे. वैसे ये एक सीरीज की कहानी नहीं है पिछले एक साल से शिखर ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. जिसका असर उनके आंकड़े बताते हैं. शिखर का टेस्ट में औसत 40 का है लेकिन पिछले एक साल में ये गिरकर 28.8 पर पहुंच गया है. 1 सितंबर 2015 से अब तक शिखर धवन ने 7 टेस्ट में 288 रन बनाए हैं. उन्होंने  वेस्टइंडीज में एक 84 रन की पारी खेली है लेकिन ये उनके टीम में रहने के लिए काफी नहीं.



 



भारतीय पिचों पर भी फेल -



 



न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपने घर में सीरीज खेल रहा है. होम पिच पर बल्लेबाज अच्छा खेल दिखाते हैं लेकिन यहां भी धवन फ्लॉप ही रहे हैं. भारत ने घरेलू जमीन पर पिछली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. धवन ने पहले मैच में 0 और 0 का स्कोर किया था. इसके बाद नाबाद 45 रन की पारी खेली लेकिन अपनी इस नाबाद पारी को वो नागपुर के मैदान पर आगे नहीं बढ़ा पाए और 12 और 39 रन बनाए. अपने घरेलू मैदान दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में भी उनका बल्ला बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया. दोनों पारी में उन्होंने 33 और 21 रन बनाए. लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका दिया. 



 



आखिरी मौका - 



 



टीम के चयन के बाद जो बाते सामने आई उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर धवन का प्रदर्शन तीन मैचों की सीरीज में नहीं सुधरा तो ये उनका आखिरी मौका होगा. मुख्य चयनकर्ता ने ऐसे संकेत दिए हैं उन्होंने कहा - ‘‘हम चाहते हैं कि वह (धवन) अच्छा प्रदर्शन करें, सिर्फ वही नहीं, हम चाहते हैं सभी 15 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें.’’



 



इशारा साफ है न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाओ वरना शिखर धवन टीम से बाहर जाओ. 



 





 



गौतम को मिलेगा मौका ?



 



हाल के समय में बेहतरीन खेल दिखाने वाले गौतम गंभीर की वापसी की अटकलें तेज थीं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. गौतम को लेकर संदीप पाटिल ने कहा - ‘‘हमने गौतम ही नहीं बल्कि अन्य सीनियर खिलाड़ियों के नाम पर भी चर्चा की. हम सीनियर खिलाड़ियों को नहीं भूले हैं और हमने काफी खिलाड़ियों पर चर्चा की. हमने इस सीरीज के लिए केवल 15 खिलाड़ियों को चुना है लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पास लगभग 30 खिलाड़ियों को बड़ा पूल है.’’