IND vs AFG 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया तीसरे टी20 मुकाबले कुछ सवालों के जवाब तलाशने उतरेगी. दरअसल, तकरीबन 5 महीने बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है. हालांकि, इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में जरूर खेलते नजर आएंगे, लेकिन इंटरनेशनल टी20 मुकाबले नहीं खेलेंगे.


वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास आखिरी मौका?


भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी परफेक्ट प्लेइंग 11 को दुरूस्त करना चाहेगी. टीम इंडिया को अब तक सही कॉम्बिनेशन नहीं मिल पाई है. लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11 क्या होगी... यह सवाल बना हुआ है. मसलन, भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग 11 उतारना चाहेगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किस तरह प्लेइंग 11 का चुनाव करते हैं.


बैंगलोर में खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला...


भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को सीरीज के पहले दोनों मैचों में हराया. इस तरह टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने पर होगी. बताते चलें कि बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.


ये भी पढ़ें-


Chris Gayle: 'आज आपका लकी दिन है', ऐसा कहकर क्रिस गेल ने जीता सबका दिल, पूरा माजरा जान आप भी करेंगे दिग्गज की तारीफ


Mohammed Shami: 'किसी के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता...; हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में शामिल होने पर मोहम्मद शमी का बयान