PIC: cricket Australia


नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका के पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया. लेकिन दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत चुकी है. लेकिन उनके क्लीन स्वीप का सपना चौथे मैच में टूट गया. टीम को हार नहीं मिली बल्कि मुकाबला अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर बराबरी पर जा कर खत्म हो गया.



 



मैच में अंतिम ओवर का रोमांच अपने चरम पर था और अंतिम गेंद पर भी ये फैसला नहीं हो पाया कि कौन जीता और कौन हारा. अंतिम ओवर के इस रोमांच को आप भी देख कर आप भी बेहद रोमांचित हो जाएंगे.



 



अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. टीम की अंतिम जोड़ी मैदान पर थी. अंतिम ओवर डालने पार्ट टाइम गेंदबाज एलिज विलानी आई.  



 



अंतिम ओवर का रोमांच - 



 



पहली गेंद पर कोई रन नहीं आए. अब पांच गेंदों पर 8 रनों की जरूरत थी. दूसरी गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर भी सिंगल आया. साउथ अफ्रीका को एक बड़े शॉट की जरूरत थी लेकिन चौथी गेंद पर भी एक रन ही बन पाया. अब बचे दो गेंद पर पांच रनों की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम को विकेट की तलाश थी और अफ्रीकी टीम को बाउंड्री की. पांचवीं गेंद पर खेल बदल गया क्योंकि गेंद सीमा रेखा से बाहर था. अब अंतिम गेंद पर एक स्कोरिंग शॉट अफ्रीकी टीम को जीत दिला सकती थी लेकिन एक आसान रन आउट ने मैच को बराबरी पर ला कर खत्म कर दिया. 



 



 



संक्षिप्त स्कोर - 



ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 49.5 ओवर में 242 रन



साउथ अफ्रीका महिला टीम 50 ओवर में 242 रन



 



 



देखें अंतिम ओवर का रोमांचक वीडियो -